रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग ने जून में कोरोना की वजह से टाली गई परीक्षाओं की अगली तारीखों की घोषणा कर दी है। अब 26 से 29 जुलाई तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  5 दिनों तक होने वाली CG PSC परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा।

पिछले साल नवंबर में छत्तीसगढ़ PSC का नोटीफिकेशन जारी हुआ था।  पहले 143 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी, जिसके बाद पदों को बढ़ाकर 173 कर दिया गया था। इसकी प्री परीक्षा फरवरी 2021 में हुई थी। जिसमें 2 हजार 763 लोगों ने मेंस के लिए क्वालीफाय किया था। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से जून में होने वाली मुख्य परीक्षा टाल दी गई थी। पहले यह मुख्य परीक्षा 18 जून से 21 जून तक होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी का बढ़ता प्रकोप देखकर परीक्षाएं टाल दी गई थी। अब इन परीक्षाओं को जुलाई में लेने का फैसला लिया गया है।

CGPSC मेंस परीक्षा चुनिंदा जिलों के सेंटर्स में ही आयोजित होंगी, उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड निकालना होगा। अलग से को रोल नंबर नहीं आएगा। परीक्ष रायपुर, दुर्ग-भिलाई, अम्बिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर में होने वाली है। एडिमत कार्ड 15 जुलाई को जारी होगा। परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी सेंटर पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। मास्क औऱ सोशल  डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा।