निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे का सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी पिछले चार दिन से उत्तराखंड के ऋषिकेश में लापता है। बीते 16 अक्टूबर की रात वह निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिर गया था। चार दिन बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला पाया है। परिवार और स्थानीय विधायक ने अब मुख्यमंत्री मोहन यादव से मदद की अपील की है।

हेमंत के चाचा भरत सोनी ने मुख्यमंत्री के नाम वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने वीडियो में कहा, “मुख्यमंत्री जी, कृपया मदद करें। मेरा भतीजा 16 तारीख को ऋषिकेश गया था। रात में बजरंग सेतु पुल से वह गंगा नदी में गिर गया। चार दिन हो गए लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला।” उन्होंने आगे कहा, "दीपावली के समय जब हर घर में दीए जल रहे हैं। उनके घर में अंधेरा है। वह हमारे घर का इकलौता चिराग है। सरकार हेलिकॉप्टर या एनडीआरएफ की मदद से सर्च कराए।”

हेमंत के चचेरे भाई अमित सोनी के अनुसार, हेमंत अपने दोस्त अक्षय सेठ के साथ बीते 14 अक्टूबर को पृथ्वीपुर से निकला था। 15 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचा और वहां से एक ओर दोस्त अमित भी उनके साथ हो गया। 16 अक्टूबर की शाम तीनों ऋषिकेश पहुंचे। इसके बाद रात करीब 9 बजे वे तीनों लक्ष्मण झूला के पास निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल पर गए। पुल पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। घूमते समय हेमंत को कॉल आया और इस दौरान उसके बाकी दोस्त आगे बढ़ गए। कुछ देर बाद गिरने की आवाज आई।

अमित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को सूचना दी। करीब 20 मिनट बाद एसआई मौके पर पहुंचे लेकिन रात में तेज बहाव और ठंड के कारण सर्चिंग नहीं हो सकी। अगले दिन सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन गोताखोर तेज धार में नहीं उतर पाए। अगले दिन ड्रोन से आठ किलोमीटर तक सर्च की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। हेमंत परिवार का इकलौता बेटा है। पिता के निधन के बाद पूरा परिवार एक साथ रहता है। तीन बहनों में अकेला भाई होने के कारण हेमंत परिवार का सहारा था।