मुंबई। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को टोयोटा की इनोवा कार के इथेनॉल फ्यूल वर्जन कार को लॉन्च किया है। यह कार पूरी तरह इथेनॉल पर चलने में सक्षम है। टयोटा ने इसे दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार बताया है। यह कार लेटेस्‍ट इमिशन स्‍टैंडर्ड BS-6 के अनुकूल डिजाइन की गई है। इससे हाईड्रोकार्बन का उत्सर्जन बेहद कम होने के कारण प्रदूषण बहुत कम होगा। 

नितिन गडकरी ने कार के लॉन्च इवेंट में कहा कि इससे देश को कई फायदे होंगे भारत में इथेनॉल कार के आ जाने से देश में मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15 प्रतिशत तक की कमी आएगी। एक दिन ऐसा आएगा कि भारत को विदेश से तेल नहीं खरीदना पड़ेगा और गाड़ीयां किसानों के बनाए इथेनॉल से चलेंगी जिससे देश का अन्नदाता ही ऊर्जादाता भी बन जाएगा। भारत कृषि प्रधान देश है इसलिए हमें इथेनॉल बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।