इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक माह के भीतर नहाने के दौरान दो 20 वर्षीय युवकों की रहस्यमयी मौत का खुलासा हो गया है। शुरुआती तौर पर परिजन इसे हार्ट अटैक मान रहे थे लेकिन पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच में साफ हुआ कि दोनों की मौत गैस गीजर से निकलने वाली जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक अपने-अपने घरों में बंद बाथरूम में गैस गीजर चालू कर नहा रहे थे। एक युवक दोस्तों के साथ रहता था जबकि दूसरा अपने परिवार के साथ। दोनों मामलों में बाथरूम पूरी तरह बंद था और वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं थी। लंबे समय तक बाहर नहीं आने पर परिजनों को शक हुआ। जिसके बाद परिजनों द्वारा दरवाजा तोड़कर देखा गया। जहां दोनों युवक बेहोशी की हालत में पड़े मिले। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:उज्जैन के 17 वर्षीय जिम्नास्ट की कोलकाता में मौत, परिजनों ने कोच पर लगाए गंभीर आरोप
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग में कराए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बताया गया है। विभाग प्रमुख डॉ. बीके सिंह और सहायक प्राध्यापक डॉ. अंकित पी. जैन के अनुसार, बंद जगह में गैस गीजर चलने से ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और जहरीली गैस बनने लगती है जो बेहद घातक होती है।
विशेषज्ञों ने बताया कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की सबसे खतरनाक बात यह है कि इसमें न कोई बदबू होती है और न ही सांस फूलने या जलन जैसी कोई चेतावनी मिलती है। व्यक्ति को पता ही नहीं चलता और कुछ ही मिनटों में वह बेहोश हो सकता है। समय पर मदद न मिलने पर मौत भी हो जाती है।
यह भी पढ़ें:ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, घने कोहरे में ट्रक ने कार को रौंदा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
फोरेंसिक जांच में यह भी सामने आया कि इस गैस से हुई मौत में शव पर गुलाबी रंग के धब्बे दिखाई देने लगते हैं जिसे पिंक हाइपोस्टेसिस कहा जाता है। आमतौर पर शव पर ऐसे धब्बे बैंगनी या गहरे रंग के होते हैं लेकिन कार्बन मोनोऑक्साइड के मामलों में शरीर और आंतरिक अंगों का रंग गुलाबी हो जाता है जो इसकी स्पष्ट पहचान है।
विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि गैस गीजर को कभी भी बाथरूम या बंद कमरे में नहीं लगवाना चाहिए। यदि किसी घर में पहले से बाथरूम में गैस गीजर लगा है तो पानी गर्म करते समय खिड़की और दरवाजे खुले रखना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही मानक और उच्च गुणवत्ता वाले गैस गीजर का ही उपयोग किया जाए और इसे लगाने वाले टेकनीशियन को वेंटिलेशन की जानकारी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:भोपाल में एमडी ड्रग तस्करी नेटवर्क का बड़ा खुलासा, पार्टियों में सप्लाई करता था साइबर सुरक्षा का छात्र
डॉक्टरों ने बताया कि इंदौर में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। करीब छह महीने पहले एक 24 वर्षीय युवती की मौत भी गैस गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण हुई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है इसलिए गैस गीजर के उपयोग में पूरी सावधानी बरतना जरूरी है।