स्विट्जरलैंड। स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना शहर में स्थित अल्पाइन स्की रिसॉर्ट में गुरुवार देर रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान भीषण विस्फोट हो गया। लोकल मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है।

पुलिस के अनुसार, धमाका स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ। उस वक्त वहां नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। हादसे में मारे गए और घायल लोगों की राष्ट्रीयता को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने क्रांस-मोंटाना शहर को अस्थायी तौर पर नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है।

स्विस पुलिस ने बताया कि हादसे की वजहों की जांच जारी है। स्विस न्यूज आउटलेट ब्लिक के मुताबिक, शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि यह धमाका किसी कॉन्सर्ट के दौरान इस्तेमाल की गई आतिशबाजी के कारण हुआ हो सकता है जिसके बाद बार में आग फैल गई। हालांकि, अभी तक इस कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

एहतियातन विस्फोट स्थल और उसके आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और उस समय बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें बार में आग लगी दिखाई दे रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है।