इस्लामाबाद। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई। देश के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में पाकिस्तान सरकार का एक हेलीकॉप्टर टेस्ट लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो पायलट और तीन टेकनिशियन शामिल थे।
गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल हमीद ने एएफपी को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर एक पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र में नए लगे हेलीपैड पर टेस्ट लैंडिंग कर रहा था।
हादसे की जानकारी साझा करते हुए स्थानीय सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फारक ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में कोई हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ हो। बीते 1 महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है। पिछले महीने 15 अगस्त को देश के उत्तर-पश्चिम में बाढ़ प्रभावित बाजौर में राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते दुर्घटना का शिकार हो गया था। वहीं, बीते साल सितंबर में इसी इलाके में इंजन में खराबी आ जाने की वजह से एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में कुलव 6 लोगों की मौत हो गई थी।