अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले करीब 15 दिनों के दौरान 32 फीसदी तक कम हुई है। जानकारों का मानना है कि संक्रमण में यह कमी कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से आई है। य़ही वजह है कि अमेरिका में कोरोना टीकारण का काम तेज गति से किया जा रहा है। अमेरिका के लिए यह आंकड़े भारी राहत देने वाले हैं, क्योंकि दुनिया में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में ही रहा है। वहां 2.91 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का इंफेक्शन हो चुका है, जबकि इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की तादाद 5.23 लाख है।

अच्छी बात यह है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करने के मामले में भी अमेरिका सबसे आगे है। वहां अब तक लगभग 6.8 करोड़ लोगों को कोविड-19 से बचाव करने वाली वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस मुकाबले कोरोना केसेज के लिहाज से दूसरे नबंर पर रहे ब्राजील में अब तक सिर्फ 78 लाख लोगों को ही टीका लगाया गया है। ब्राजील की कुल आबादी 21 करोड़ है। कोरोना के मामलों में हाल में आई कमी की वजह से अमेरिका अब ब्राजील के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 80,625 नए केस मिले हैं, जबकि ब्राजील में कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा 63,908 रहा।  

तीन देशों में कोरोना संक्रमित केसों का आंकड़ा लगातार 25 हजार पार हो रहा था। दुनिया के तीन देशों में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार मिल रहे थे, इनमें से अमेरिका, ब्राजील और फ्रांस में करीब 25 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कुल 25,207 नए संक्रमित मरीज मिले। दुनिया के 6 सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश में अमेरिका सबसे ऊपर है। यहां अब तक 29,136,912लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 5,23,082 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19,534,068 लोग ठीक हो चुके हैं।

दूसरे नंबर पर भारत है, यहां कुल 11,079,094 संक्रमित मिले हैं, 156,970 लोगों की मौत हो चुकी है। 10,761,139 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। तीसरे नंबर पर ब्राजील है, यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10,457,794 है, मरने वालों की कुल संख्या 252,988 है, कुल 9,355,974 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चौथा नंबर रूस का है यहां कुल संक्रमितों की संख्या 4,223,186 है, अब तक कोरोना से   85,304लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,783,386 मरीज ठीक हुए हैं। यूके में कुल संक्रमित मरीज  3,712,020 मिले  हैं, कोरोना से अब  तक 122,415 मरीजों की मौत हुई है, 2,779,169 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं फ्रांस  में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3,188,553 है, जबकि 86,147 लोगों की मौत हुई है, कोरोना से स्वस्थहोने वाले मरीजों की संख्या  254,868 हैं।

फ्रांस में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारी है। इस बार क्षेत्रीय स्तर पर लॉकडाउन होगा। फ्रांस की आबादी के 6 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेश हुआ है। यहां करीब 40 लाख लोगों ने टीका लगवा लिया है। दुनियाभर में कोरोना से अब तक करीब 11.39 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से लगभग  25.29 लाख लोगों की मौतें हो चुकीं हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देकर विश्व में करीब 8.98 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं।