सतना| जिले में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां जैतवारा थाना परिसर में घुसकर एक नकाबपोश बदमाश ने हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब गर्ग ड्यूटी से लौटकर बैरक में खाना खा रहे थे। इसी दौरान कमरे के बाहर से आवाज आई, बाहर निकलते ही गर्ग ने एक युवक को मुंह बांधे खड़ा देखा। इससे पहले वह कुछ समझ पाते, युवक ने कट्टे से फायर कर दिया, जिससे गोली उनके कंधे के पास जा लगी।

फायरिंग की आवाज सुनकर थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल गर्ग को सतना जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, रीवा रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान से की मारपीट, एक गिरफ्तार, दो फरार

घायल आरक्षक ने पुलिस को बताया कि हमलावर का चेहरा ढंका हुआ था, लेकिन उन्हें शक है कि वह मेहुती निवासी आदर्श गौतम उर्फ अच्छू है, जिससे पूर्व में पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले गर्ग ने आदर्श की गाड़ी थाने में खड़ी कराई थी, जिससे वह नाराज था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और हेड कांस्टेबल से पूछताछ की। सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं, इस घटना पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि सतना के जैतवारा थाने में आरक्षक को गोली मार देना इस बात का प्रतीक है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था जंगलराज से भी बदतर हो गई है। कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना के दो दिन पहले भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई की थी और धार्मिक टिप्पणी करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी थी। बाद में इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी किया था।