अमेरिका को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति बन गए हैं। जो बाइडेन की जीत के बाद उन्हें पूरी दुनिया से बधायां मिल रही हैं। भारत में सोशल मीडिया के जरिए राजनीति की दुनिया से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक ने जो बाइडेन को जीत की बधाई दी है।



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जो बाइडेन के साथ अमेरिका की उपराष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस को भी बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर के जरिए जो बाइडेन के सफल कार्यकाल की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे होंगे।



 





[removed][removed]



 



वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर जो बाइडेन को टैग करते हुए लिखा कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहते हुए भारत और अमेरिका के संबंधों को सुधारने में आपका अहम योगदान था। अमेरिका और भारत के संबंधों को ज्यादा ऊंचाई तक ले जाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे।



 





[removed][removed]



 



अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कमला हैरिस को बधाई देते हुए लिखा कि उनकी सफलता भारतीय अमेरिकियों के लिए गर्व की बात है। पीएम ने विश्वास जताते हुए कहा कि कमला हैरिस के समर्थन और नेतृत्व से भारत और अमेरिका के संबंध अधिक मजबूत होंगे।



 





[removed][removed]



 



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड और पीएम मोदी के साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई दी। सोनिया गांधी ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई देते हुए कहा कि बाइडेन और कमला हैरिस के नेतृत्व में भारत निकट साझेदारी के लिए तत्पर है।



 





[removed][removed]



 



इसी के साथ राहुल गांधी ने जो बाइडेन को जीत की बधाई दी और विश्वास जताते हुए कहा कि वे अमेरिका को एकजुट कर सही दिशा में लेकर जाएंगे।



 





[removed][removed]



 



अमेरिका में इस बार का राष्ट्रपति चुनाव कई मायनों में बेहद अलग रहा, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं थे। इसलिए एक एक इलेक्टोरल वोट की गिनती में कई दिन लग गए और नतीजे के लिए लगभग एक हफ्ते इंतज़ार करना पड़ा। जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी 2021 को शपथ लेंगे। लेकिन ट्रंप अब भी बाइडेन की जीत को नकारते हुए कोर्ट जाने का एलान कर चुके हैं। बाइडेन की इस जीत को पूरी दुनिया अमेरिका में लोकतंत्र की मजबूती के रूप में देख रही है।