भोपाल| मध्य प्रदेश में अगले चार दिन यानी 8 मई तक आंधी, बारिश और ओलों का दौर जारी रहेगा। रविवार को इंदौर में रिकॉर्ड पौने 3 इंच बारिश हुई, वहीं भोपाल सहित कई जिलों में ओले गिरे। मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जैसे मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। वहीं, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर और शिवपुरी में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक हो सकती है।

प्रदेश के अन्य जिलों जैसे इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भी गरज-चमक, आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: सतना में बसपा के युवा नेता शुभम साहू की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ के असर से पूरे प्रदेश का मौसम बिगड़ा हुआ है। रविवार को भी कई जिलों में आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे। सोमवार को भी कुछ इलाकों में ओले गिरने का अलर्ट है और हवा की गति 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।

रविवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास और खंडवा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इंदौर में शाम 5 बजे के बाद शुरू हुई तेज बारिश देर रात तक चलती रही, जिसमें 70 मिमी यानी करीब पौने 3 इंच पानी गिरा। भोपाल में भी ओलों के साथ बारिश हुई। उज्जैन में करीब आधा इंच पानी दर्ज किया गया। मौसम में बदलाव के चलते कई शहरों में दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में अधिकतम तापमान 37 डिग्री, इंदौर में 36.2 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में 37.5 डिग्री रहा। वहीं, खंडवा में तापमान 42.5 डिग्री, खरगोन में 42.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 42 डिग्री, खजुराहो में 40.8 डिग्री और नर्मदापुरम में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।