वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना महामारी की नई लहर ने कोहराम मचा दिया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों ने अमेरिका की इस हालत पर चिंता जाहिर की है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि हम थक सकते हैं पर कोरोना नहीं।

कोरोना के मामलों पर नजर रखने वाली जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक यूएस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 लाख 1 हजार 961 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 10 करोड़ 55 लाख 9 हजार 184 हो गई है। 

कोरोना केस पर नजर रखने वाली एक अन्य वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक यूएस में कोरोना वायरस से अबतक दो लाख 45 हजार 799 लोगों ने अपनी जानें गंवाई है। राहत की बात यह है कि देश में इस महामारी से 66 लाख 1 हजार 331 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका में फिलहाल 37 लाख 12 हजार 54 लोगों का इलाज चल रहा है। चिंता की बात यह है कि इनमें 19 हजार 374 लोगों की हालत गंभीर चल रही है। एक्टिव केस के मामले में अमेरिका अब भी विश्वभर में नंबर एक पर है।

अमेरिका में सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी है

विशेषज्ञों ने अमेरिका में कोरोना के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि देश में अभी कोरोना का सबसे बुरा दौर आना बाकी है। बताया जा रहा है कि अमेरिका आने वाले ठंड के मौसम और छुट्टियों के लिए तैयार नहीं है, जबकि इस समय तक कोरोना महामारी अब तक के अपने सबसे घातक चरण में जा सकती है। आशंका जताई जा रही है कि ठंड के मौसम में जब छुट्टियों के दौरान पारिवारिक मिलन और समारोहों का दौर चलेगा तब कोविड-19 से संबंधित दिशनिर्देशों का पालन न होने की वजह से संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में अगले 2-3 महीने अमेरिका के लिए बुरे साबित हो सकते हैं।

हम थक सकते हैं वायरस नहीं - WHO

अमेरिका में कोरोना के बेतहाशा बढ़ रहे मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि हम थक सकते हैं पर कोरोना वायरस नहीं थकता। संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहोम ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस महामारी से लड़ते हुए हम कमजोर हो सकते हैं लेकिन कोरोना नहीं थक रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों पर कोरोना बुरा प्रभाव डाल सकता है। 

बता दें कि अमेरिका की फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फायज़र और उसकी जर्मन पार्टनर बायो एनटेक ने कोरोना वैक्सीन के सफल ट्रायल का दावा किया है। बीते सोमवार को कंपनी ने घोषणा की थी कि उनकी वैक्सीन अबतक के ट्रायल्स में कोरोना के खिलाफ 90 फीसदी तक कारगर साबित हुई है।