यूक्रेन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन (प्रथम महिला अमेरिका) युद्ध के बीच एक दिवसीय यूक्रेन दौरे पर पहुंची हैं। यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की है। ये मुलाकात स्लोवाकिया की सीमा से सटे उज्होरोड़ के एक स्कूल में हुई।

यह भी पढ़ें: पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने शिवराज सरकार को घेरा, कमलनाथ ने कहा- इसको लेकर हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे लड़ाई

जिल ने ओलेना से कहा, 'मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी मुझे लगा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना चाहिये कि अमेरिका के लोग यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं।' जिल ने कहा कि 'मैं अपने साथ उन माताओं और बच्चों की कहानियां लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका लौट रही हूं, जिनसे मैं मिली थी जैसा कि एक रोमानियाई मां ने कहा कि हमारे दिलों की कोई सीमा नहीं है।'

यह भी पढ़ें: श्रीलंका हिंसा की आग में झुलसा, भीड़ ने महिंदा राजपक्षे के घर को फूंक डाला

जिल ने कहा कि 'मैंने राष्ट्रपति बाइडेन से यूक्रेन को सहयोग करने का आग्रह किया है और मैंने यूक्रेन के लोगों के साथ हुई भयावहता और क्रूरता को अनुभव किया है और ये अनुभव लेकर अमेरिका लौट रही हूं। हम यूक्रेन, यूक्रेन के नागरिकों और हमारे सहयोगियों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ओलेना ने इस 'साहसिक कदम' के लिये जिल का आभार व्यक्त किया और कहा, 'हम समझ सकते हैं कि युद्ध के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला के यहां आने का क्या महत्व है। वह ऐसे समय में यहां आई हैं, जब रोजाना सैन्य हमले हो रहे हैं।'