आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा के नलखेड़ा जनपद में स्थित ग्राम धरोला में शनिवार रात एक शादी समारोह के बाद अचानक हालात बिगड़ गए। भोज के कुछ ही समय बाद गांव के कई लोगों को उल्टी, दस्त और तेज पेट दर्द की शिकायत होने लगी। स्थिति ज्यादा देर छिपी नहीं रही, ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाई।

शिकायत मिलते ही सिविल अस्पताल नलखेड़ा की कॉम्बैट टीम रात में ही धरोला पहुंच गई। टीम ने मौके पर 47 लोगों का प्राथमिक उपचार किया और उन्हें दवाइयां व तरल आहार दिया। वहीं, हालत थोड़ा ज्यादा खराब दिखी तो करीब 20 लोगों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की मानें तो सभी मरीज फिलहाल स्थिर हैं और अस्पताल में निगरानी जारी है।

घटना सामने आते ही खाद्य और औषधि विभाग भी सक्रिय हो गए। अधिकारियों ने शादी में परोसे गए भोजन के कई सैंपल इकट्ठा किए और उन्हें लैब में जांच के लिए भेज दिया। शुरुआती अंदाजा यही है कि मामला फूड प्वॉयजनिंग का हो सकता है। लेकिन असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।

इस घटना की वजह से गांव में पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तेज कार्रवाई ने हालात को संभाल लिया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें ताकि समय पर इलाज मिल सके।