भोपाल| शहर के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में तीन दिन पहले क्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप मच गया था। हादसे में सौ से अधिक लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई। गनीमत रही कि गैस समय रहते काबू में आ गई, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी। अब सवाल यह है कि इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब जांच रिपोर्ट से सामने आएगा।

गैस रिसाव की घटना के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नगर निगम, उद्योग विभाग और सीएमएचओ को संयुक्त जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। स्वतंत्रता दिवस के कारण रिपोर्ट में विलंब हुआ और अब संभावना है कि इसे शनिवार को सौंपा जाएगा। एसडीएम रवीशकुमार श्रीवास्तव के अनुसार तीन विभागों की टीम ने जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को केमिकल स्टोर में पानी भर जाने से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था। रिसाव की मात्रा अधिक नहीं थी, लेकिन आग लगने की आशंका को देखते हुए नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने पानी डाला, जिससे गैस और तेजी से फैल गई। इसके बाद एसडीआरएफ और निगम की टीम ने कास्टिक सोडा डालकर स्थिति को नियंत्रित किया और लगभग एक घंटे बाद हालात सामान्य हो पाए।