सतना में बसपा के युवा नेता शुभम साहू की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सतना के महादेव मोहल्ले में बसपा युवा नेता शुभम साहू की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है, जांच जारी है।

Updated: May 05, 2025, 11:00 AM IST

सतना| शहर के महादेव मोहल्ले में बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता शुभम साहू की हत्या से इलाके में तनाव का माहौल है। रविवार देर रात करीब 12:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल शुभम को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुभम साहू पहले यूथ कांग्रेस के महामंत्री और एनएसयूआई के सचिव रह चुके थे। हाल ही में वे बसपा में शामिल होकर भोपाल से सतना लौटे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुभम का अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें: तबादलों के फेर में फंसी करोड़ों के टैक्स चोरी की जांच, 25 मई के बाद बढ़ेगा एक्शन का दायरा

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक किसी की औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुभम और उनके पिता महेश साहू का मोहल्ले में अक्सर विवाद होता रहता था। शुभम के खिलाफ पहले से ही सिविल लाइन थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और 2024 में उन पर जिलाबदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या के पीछे असली वजह क्या थी और इसके लिए जिम्मेदार लोग कौन हैं।