टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है। तालाब में नहाने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए हैं। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ वक्त से बच्चों की तालाब में डूबने की घटनाएं बढ़ गई है। जिनमें कई छोटे मासूमों की गहरे पानी में डूबने के कारण मौत हो जाती है। वहीं इस खबर से गांव में मातम छा गया है। 

घटना टीकमगढ़ जिले के पथेरा थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गावं की है। पुलिस ने मृत बच्चों की पहचान कर दी है। जिनमें यश (10), नैन्स (12) और संस्कार (12) वर्ष के रूप में की गई है। यह हादसा शनिवार को हुआ था। दरअसल तीनों बच्चे अपने घर में परिजन को बिना बताएं गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित खेत के तलैया में नहाने गए थे। जहां संस्कार सबसे पहले गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। नैन्स और यश ने उसे बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन इस प्रयास में तीनों ही डूब गए।

यह भी पढ़ें: भोपाल फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव की जांच पूरी, जल्द आएगी रिपोर्ट 

बच्चों के देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों परेशान होते दिखे। जिसके बाद इन्हें ढूंढने में जुट गए। लंबी मशक्कत के बाद बच्चों के कपड़े तलैया के किनारे दिखे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाले गए। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के अनुसार, पुलिस ने पंचनामा करवाने के बाद तीनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलेरा भेजा है। वहीं घटना में अब तक कोई भी प्रत्यक्षदर्शी के रूप में सामने नहीं आया है।