भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत जिला प्रमुखों की घोषणा कर दी है। प्रदेश में कुल 71 नामों की घोषणा की गई है, जिनमें जिलों के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष भी शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे व प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह को गुना जिले की जिम्मेदारी मिली है।
कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को लिस्ट जारी की है। इसमें चिंटू चौकसे को इंदौर शहर, जबकि विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण की कमान दी गई है। भोपाल शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल को रिपीट किया गया है।
उज्जैन शहर मुकेश भाटी और उज्जैन ग्रामीण में महेश परमार को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सुरेन्द्र यादव को ग्वालियर शहर और प्रभुदयाल जोहारे को ग्वालियर ग्रामीण की कमान सौंपी गई है। सौरभ नाती शर्मा को जबलपुर शहर और संजय यादव को जबलपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा कटनी शहर से कुंवर सौरभ सिंह, मंडला में डॉ अशोक मर्सकोले, नरसिंहपुर में सुनीता पटेल, रायसेन में देवेन्द्र पटेल और रतलाम ग्रामीण में हर्ष विजय गहलोत को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि महेंद्र सिंह गुर्जर को मंदसौर और हीरालाल कोल को मऊगंज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर MP कांग्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि राहुल गांधी की मंशानुरूप मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया गहन विचार-विमर्श, सांगठनिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। इस अभियान के अंतर्गत नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों का चयन किया गया, जो संगठन की मजबूती और विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।
एमपी कांग्रेस ने आगे लिखा है कि सभी नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की आशाओं के अनुरूप कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाते हुए अपने-अपने जिलों में संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे और संगठन सृजन अभियान की सार्थकता को धरातल पर साकार करेंगे।