बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों पर हमला कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग के रेंज कार्यालय में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद वह हिरासत में रखे गए अपने चार साथियों को वन विभाग के कब्जे से बचाने में कामयाब हो गए।
यह मामला बुरहानपुर के नेपानगर का बताया जा रहा है। गुरुवार को वन विभाग ने घाघरला सहित अन्य गांवों से लगे जंगल की अवैध कटाई और वन भूमि पर कब्जे के मामले में वन विभाग ने चार आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया था। वन विभाग के अधिकारी आरोपियों को हिरासत में लेकर रेंज और डीपो कार्यालय ले गए थे।
लेकिन कुछ भी देर बाद देर शाम को अतिक्रमणकारियों के साथियों की भीड़ कार्यालय में जा पहुंची। वे सभी करीब 40 की संख्या में थे। हमलावरों ने कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया। कार्यालय का गेट सहित वहां रखी कुर्सी टेबल भी उन्होंने तोड़ दी और अपने चारों साथियों को वन विभाग चंगुल से छुड़ा ले गए।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वन विभाग ने इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।