छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। रविवार को नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर रोड एक्सीडेंट में एएसआई सौरभ राजपूत की जान चली गई। यहां तेज स्पीड से चल रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले को दर्ज आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है।
हादसा चंदनगांव के पास हुआ था। घटना के समय आरक्षक अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने के बाद बाहर आए थे। दोस्तों ने बाइक में पेट्रोल डलवाने का निर्णय लिया, जबकि सौरभ पैदल सड़क पार कर आगे बढ़े। तभी सामने कुछ लोग मोहल्ले में सांप मारते देख रुक गए। सौरभ भी सड़क पार कर उन्हें देखने जा रहे थे कि तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: अब सिर्फ दो घंटे में पहुंचेंगे भोपाल से इंदौर, एक्सप्रेस-वे से 50KM दूरी भी घटेगी
स्थानीय लोगों ने तुरंत सौरभ को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षक आशीष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
हादसे में मृतक सौरभ राजपूत (30 वर्ष) के परिवार में पत्नी, मां-पिता, बड़ा भाई और तीन साल की बेटी हैं। बड़ा भाई जालंधर में भारतीय वायुसेना में कार्यरत है और घटना की सूचना मिलते ही वह छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गया। पूरे परिवार में शोक का माहौल है।