नेपानगर। जन्मतिथि में हेराफेरी मामले में नेपानगर से बीजेपी विधायक सुमित्रा कास्डेकर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायालय ने खकनार पुलिस को कास्डेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, बीजेपी विधायक ने चुनाव के लिए अपने शपथपत्र और एलपीजी एजेंसी के लिए दिए गए शपथपत्र में अलग - अलग जन्मतिथि व शैक्षणिक योग्यता बताई है। एक जगह उन्होंने जन्मतिथि 15 अगस्त 1983 बताया है वहीं एक जगह 4 मई 1985 बताया है। इसी तरह शैक्षणिक योग्यता में उन्होंने कहीं 8वीं पास तो कहीं 10वीं पास बताया है। 

बता दें कि सुमित्रा कास्डेकर का नाम दो साल पहले नकली नोट कांड में सामने आया था। इसके बाद वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चली गईं थीं। तब कांग्रेस ने आरोप लगाया था की नकली नोट कांड में पर्दा डालने के लिए वह बीजेपी में शामिल हुईं हैं।