अशोकनगर| शहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ एक बार फिर आपत्तिजनक घटना सामने आई है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्ति ने अंबेडकर पार्क में लगी मूर्ति के चेहरे पर काले रंग के निशान बना दिए। सुबह होते ही यह खबर इलाके में फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग पार्क में एकत्रित हो गए और प्रतिमा की सफाई की गई।
इस घटना से आहत लोगों ने गुस्से में आकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर नारेबाजी की और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। बहुजन समाज पार्टी ने भी इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए 2 मई को जिलेभर में आंदोलन का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार का ट्रांसफर सीजन शुरू, मंत्रियों को भी आदेश जारी करने का अधिकार
जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए घटना की जांच करने की बात कही। हालांकि लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे थाने तक पहुंच गए। अंततः एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
बसपा के ज़िला अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने बताया कि हाल ही में जिले में बाबा साहब की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश साफ दिखाई देती है। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 19 अप्रैल को चंदेरी थाना क्षेत्र के कुरवासा गांव में भी अंबेडकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था। उस समय भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।