भोपाल। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपने संगठन को पुनर्जीवित करने की कवायद में जुट गई है। कांग्रेस अब संगठन में कमजोरी की वजह तलाशने के लिए संभागीय बैठकें शुरु करने जा रही है। इन बैठकों में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों को बुलाकर चर्चा की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले 22 जुलाई को भोपाल संभाग और 23 जुलाई को नर्मदापुरम संभाग के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। बैठक में भोपाल संभाग के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं लोकसभा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पार्टी के पदाधिकारियों से हार जीत के तमाम पहलुओं पर बातचीत करेंगे।
पीसीसी में दो दिनों तक होने वाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 22 जुलाई को भोपाल संभाग और 23 जुलाई को नर्मदापुरम संभाग के ब्लॉक अध्यक्षों के साथ चर्चा कर कांग्रेस की कमजोरी के स्थानीय कारण पूछेंगे। ब्लॉक अध्यक्षों से पटवारी यह जानने की कोशिश भी करेंगे कि स्थानीय स्तर पर कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जा सकता है।
ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में होने वाली चर्चा और बिन्दुओं को नोट किया जाएगा। बैठक में आए सुझावों का दस्तावेज तैयार कर आगामी समय में उसपर रणनीति बनाई जाएगी। इससे पहले 20 जुलाई को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह सहित तमाम सदस्य शामिल होंगे।