भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से मचे कोहराम के बीच खुद मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता ही लगातार लापरवाही बरतते नज़र आ रहे हैं। पूर्व विधायक इमरती देवी को रास्ते में जब मास्क दिया गया, तब उन्होंने मास्क लगाने के बजाय उसे सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर मास्क फेंकती इमरती देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 



वायरल वीडियो में एक व्यक्ति वाहन में बैठीं इमरती देवी को मास्क देते नजर आ रहा है। इमरती देवी व्यक्ति के हाथों से मास्क भी ले लेती हैं। लेकिन इसके ठीक बाद गाड़ी खुलते ही बीजेपी नेत्री मास्क को सड़क पर फेंक देती हैं। 





यह घटना दतिया की बताई जा रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को मास्क वितरित कर रहे थे। इसी दौरान इमरती देवी भी वहां से गुजर रही थीं। आप के एक कार्यकर्ता ने इमरती देवी को मास्क दिया। लेकिन इमरती देवी ने मास्क हाथ में लेती ही उसे सड़क पर फेंक दिया। खुद इमरती देवी ने भी इस दौरान चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था। 



यह भी पढ़ें : कोरोना इफेक्ट: इंदौर एयरपोर्ट पर 20 दिन में 117 फ्लाइट्स कैंसिल, नहीं मिल रहे हैं यात्री



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इमरती देवी के इस रवैए की आलोचना हो रही है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी के किसी नेता ने सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी लापरवाही बरती हो। कुछ ही दिनों पहले जब शिवराज सरकार में मंत्री उषा ठाकुर से मास्क न लगाने का कारण पूछा गया तब, उन्होंने इसके जवाब में कहा कि उन्हें मास्क लगाने की कोई जरूरत नहीं है। उनका गमछा ही काफी है। 



यह भी पढ़ें : MP में कोरोना से 5 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हज़ार के पार



हाल ही में शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल भी बिना मास्क के रेलवे स्टेशन पर लोगों से चर्चा करते नजर आए थे। कुछ ही दिनों बाद कमल पटेल कोरोना की चपेट में आ गए। कोरोना की चपेट में आने के बाद यह जानकारी सामने आई कि कमल पटेल ने कोरोना संदिग्ध रहने के वक्त भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।