रविवार से भोपाल में डेरा डाले बैठे टिड्डी दल का सफाया हो गया है। आज सुबह से कृषि विभाग ने वन विभाग और फायर बिग्रेड के साथ मिलकर एक अभियान चलाया और टिड्डियों का सफाया कर दिया। टिड्डियों को भगाने के लिए इस टीम ने टिड्डी प्रभावित इलाकों में कैमिकल का छिड़काव किया और तेज आवाजें की गई। करीब चार घंटे तक जंगल में छिड़काव करने से लाखों की संख्या में टिड्डियों की मौत हो गई। वहीं कुछ टिड्डियां वहां से उड़ गईं। टिड्डियों ने भोपाल के आसपास बहुत से पेड़ों को नुकसान भी पहुंचाया है।

गौरतलब है कि रविवार शाम को लाखों की संख्या में टिड्डियां होशंगाबाद रोड से लेकर बरखेड़ा पठानी, एम्स और अवधपुरी इलाके तक छा गईं थीं। टिड्डियां विदिशा से बैरसिया होते हुए भोपाल में घुस आई थीं। कृषि विभाग के अनुसार रविवार रात टिड्डियों ने कटारा हिल्स के लहारपुर नर्सरी में डेरा डाला था। प्रशासन को करीब चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद लाखों की संख्या में टिड्डियां मर गईं, जबकि कुछ वहां से उड़ गईं। राजधानी में टिड्डियों का यह दूसरा हमला था