ग्वालियर। ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित होटल साया इन  में देर रात शार्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई, जिसमें लोगों को खिड़की से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस घटना के समय होटल में सगाई कार्यक्रम चल रहा था जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जैसे ही होटल स्टॉफ ने आग की लपटें और धुआं उठता देखा तो तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई और होटल के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालना शुरू किया लेकिन आग इतनी जल्दी फैली की कुछ लोगों को पहली मंजिल की खिड़की से कूदना पड़ा और इसमें दो लोगों को पैर में गंभीर चोट आई है।

यह भी पढ़ें... फेसबुक पर मुहावरा पोस्ट करना पड़ा भारी, गुना में युवक के खिलाफ FIR, समुदायों में वैमनस्यता फैलाने का आरोप

इस दुर्घटना का कारण होटल के तलघर में शॉर्ट सर्किट होने से फोम के गद्दों में आग लगना बताया गया जिसके कारण आग कम समय में ही पूरे तलघर में फैल गई और होटल में अफरातफरी मच गई, साथ ही दमकल विभाग की गाड़ी को भी पहुंचने में 40 मिनट का समय लगा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।