इंदौर। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के क्वालिटी टेस्ट में देशभर में बिकने वाली 112 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। वहीं 1 दवा का नमूना नकली निकला है। सितंबर 2025 की इस रिपोर्ट में इंदौर में निर्मित दो कंपनियों की दो दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुए हैं।
इन अमानक दवाओं में हार्ट, ब्रेस्ट कैंसर, गैस्ट्रो, दर्द निवारक, कैल्शियम और पेट दर्द जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 49 सैंपल हिमाचल प्रदेश के दवा उद्योगों में बनी दवाओं के हैं। सीडीएससीओ की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमानक दवाएं भारतीय फार्माकोपिया (आईपी) और पीएच मानकों के अनुरूप नहीं बनाई गईं। रिपोर्ट के अनुसार, खराब गुणवत्ता वाला कच्चा माल, निर्माण प्रक्रिया में लापरवाही और तय तापमान पर दवाओं का स्टोरेज न होना इन दवाओं के फेल होने की प्रमुख वजहें हैं।
इंदौर की McW हेल्थकेयर लिमिटेड की जिंक सल्फेट डिस्पर्सिबल टैबलेट 20 एमजी दवा का सैंपल फेल मिला है। यह दवा शरीर में जिंक की कमी को पूरा करने के काम आती है। पूरक के रूप में या गलत इस्तेमाल से पेट दर्द, वमन, सिरदर्द और थकान के लक्षण दिखते हैं। इसे कंपनी सांवेर रोड इंडस्ट्रियल के सेक्टर ई एरिया में बनाती है। सीडीएससीओ ने इसका सैंपल हिमाचल के बद्दी से लिया था।
फेरस सल्फेट और फोलिक एसिड टैबलेट का मुख्य उपयोग आयरन और फोलिक एसिड की कमी के कारण होने वाले एनीमिया (खून की कमी) के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है। यह टैबलेट आयरन और विटामिन B9 (फोलिक एसिड) की कमी को पूरा करती है। यह शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। यह आमतौर पर गर्भवती महिलाओं को दी जाती है।
यह टैबलेट गर्भावस्था के दौरान इस कमी को पूरा करती है और न्यूरल ट्यूब दोष (एनटीडी) नामक गंभीर जन्म दोषों को रोकने में मदद करती है। यह दवा जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड द्वारा इंदौर के धार रोड स्थित कलारिया इंडस्ट्रियल एरिया में बनाई जाती है।सीडीएससीओ ने इसका सैंपल मेघालय से लिया था।
इसके अलावा दूसरे प्रदेशों में बनने वाली तीन दवाओं का सैंपल जिसे इंदौर से लिया गया था वो भी अमानक मिली। इनमें ग्लिमेपिराइड 1 मिलीग्राम टैबलेट (टाइप 2 मधुमेह को नियंत्रित करना), क्लोपिडोग्रेल 75 एमजी (स्ट्रोक और अन्य हृदय संबंधी समस्याओं को रोकने के लिए) और एस्पिरिन 75 एमजी और क्लोपिडोग्रेल-एस्पिरिन टेबलेट प्लेन और 75 एमजी (दिल के दौरे, स्ट्रोक और अन्य हृदय संबंधी समस्याओं को रोकने के लिए) शामिल है।