इंदौर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के अफसर भाई सुरेश सिलावट ने जब ऑनलाइन पैसों की माँग की तो लोग हैरान रह गए। उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग में अतिरिक्त संचालक सुरेश सिलावट की फेसबुक आईडी से मिले मैसेज में अधीनस्थों से 10 हजार रुपए माँगे गए। इतने रुपए नहीं होने की बात कही गई तो उन्होंने 5 हजार रुपए भेजने को कहा। पैसे माँगने की जानकारी मिलने पर सुरेश सिलावट ने कहा कि उनकी आईडी हैक हो गई है। लोग फ्रॉड से बचें और उन्हें सूचित करें।   

सुरेश सिलावट ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कोई व्यक्ति उनके नाम की आईडी से लोगों से पैसे की उगाही कर रहा है। सिलावट ने साथ में एक चैट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है जिसमें उनके नाम से कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से दस हज़ार रुपए उसके पेटीएम खाते में ट्रांसफर करने के लिए कह रहा है। ठग के भेजे मेसेज से पता चलता है कि उसका नाम सागर सिंह है। 

 

ठग से सतर्कता बरतने हेतु सुरेश सिलावट ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा है कि 'मेरी फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली है या मेरे नाम से फर्जी आईडी बना ली है, तथा उस आईडी से पैसे मांग रहा है। अतः आप सभी मित्र सतर्क रहें व किसी प्रकार का कोई लेनदेन न करें। और अगर आपको कुछ मेसेज आया हो तो कृपया मुझे सूचित करें।