लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार सुविधा देने के बजाए उल्टा वसूली में लगी हुई है। उन्होंने दावा किया कि उनकी गाड़ी का ओवर स्पीडिंग के कारण आठ लाख रुपए का चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो गाड़ी हमें दी गई है वो चलने की हालत में नहीं है। मेरी गाड़ी का आगरा एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के कारण आठ लाख रुपये का चालान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पूरा सिस्टम चला रहे हैं। पुलिस पैसा वसूल रही है।

सपा के मुखिया ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि पिटाई वीडियो देखकर दुख पहुंचा रहा है। यह परिषद और वाहिनी की लड़ाई है। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। बलिया की बीजेपी विधायक केतकी सिंह के टोटी चोर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर टोटी चोर होने का आरोप लगाया गया, मेरे घर को गंगाजल से धुलवाया गया। बीजेपी भले इस बात को भूल जाए, लेकिन मैं नहीं भूल सकता।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम इसके लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन कराया गया, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। ओमप्रकाश राजभर के आवास पर हुए प्रदर्शन को लेकर और संजय निषाद के गठबंधन तोड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले में बोलकर वैल्यू नहीं बढ़ाना चाहते हैं। अन्यथा वो इसकी कीमत वसूल लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके अंदर थोड़ा भी सम्मान बचा है तो विचार करें। इस दौरान अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि पंचायती राज से हटकर पीडब्ल्यूडी ले लें।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आज से महज 493 दिन बचे हैं। यह 'जुगाड़ आयोग' के जरिए सारा काम करते हैं। नौकरी बीजेपी के एजेंडे में नहीं है। ऐसा नहीं रहता तो 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को आंदोलन नहीं करना पड़ता। स्कूल बंद नहीं करने पड़ते। शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाजवादी सरकार बनने पर क्वालिटी ऑफ एजुकेशन और रोजगार पर फोकस करेंगे। मौजूदा सरकार समाज, शिक्षक, शिक्षा को बर्बाद कर रही है। सरकार लोगों को पढ़ने नहीं देना चाहती है।