देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार को एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने यह कदम उस वक्त उठाया जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

घटना आंवला पिपलिया क्षेत्र की है, मृतक छात्र आनंद पटेल की उम्र 16 साल बताई जा रही है। वह कक्षा 9वीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले घर पर आनंद अपनी छोटी बहन के साथ था। उस वक्त आनंद के माता-पिता घर पर नहीं थे।

यह भी पढ़ें: सतना में सांप कांटने से दो सगी बहनों की मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन से की सर्प रोधी अभियान की मांग

शाम को जब माता-पिता घर लौटे, तो छोटी बहन ने बताया कि भाई दरवाजा नहीं खोल रहा है। पिता ने खिड़की से देखा तो आनंद फंदे पर लटका हुआ था। परिजन तुरंत आनंद को फंदे से उतारकर पहले देवास संस्कार अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना को लेकर स्थानीय सरपंच मुकेश कामदार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भाई-बहन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद की बात सामने आई है। हालांकि, आत्महत्या का सटीक कारण अभी सामने नहीं आया है जो जांच के बाद ही पता चलेगा। साथ ही मृतक किशोर के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।