भोपाल। कोरोना काल में छात्रों को राहत देने का एक और काम मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया है। बोर्ड ने 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं क्लास के एक्जाम फॉर्म भरने की प्रोसेस स्टार्ट कर दी है।यह प्रक्रिया विद्यार्थियों की ओर से पूछे गए सवालों के आधार पर तैयार हुई है। ॉ

अब 10वीं और 12वीं में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा नामांकन नहीं करना पड़ेगा। फेल छात्र सीधे फॉर्म भर सकेंगे। यह परीक्षा फार्म www.mpbse.nic.in बेवसाइट पर लॉग इन करके भरा जा सकेगा। फेल छात्रों को फॉर्म भरते समय पिछले रजिस्ट्रेशन में दी गई जानकारी स्कूल के माध्यम से जमा कराई जा सकेगी।

 परीक्षा के लिए फार्म 30 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। छात्रों को  900 रुपए फीस भरनी होगी। 31 दिसंबर 2020 तक दो हजार रुपए लेट फीस के साथ फार्म जमा होगा, वहीं 31 जनवरी 2021 तक फार्म भरने के लिए 5 हजार रुपए लेट फीस चुकानी होगी। वहीं परीक्षा शुरू होने के एक महीने पहले अगर कोई छात्र फार्म भरना चाहता है तो उसे दस हजार रुपए लेट फीस चुकानी होगी। 

 अगर बोर्ड परीक्षाओं में पास छात्र श्रेणी सुधार करना चाहता है, तो भी वह परीक्षा में बैठ सकता है। छात्र की पुरानी मार्कशीट जमा कर नई मार्कशीट जारी होगी। दोनों परीक्षाओं में से ज्यादा मार्क्स वाला नंबर मान्य होगा, उसे मार्कशीट में दर्ज किया जाएगा।

वहीं अगर कोई छात्र दूसरे राज्य बोर्ड से पास है, तो भी वह माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा भाग ले सकेगा। अगर किसी छात्र ने 9वीं या 11वीं में MPBSE रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो वे समय सीमा में दोनों क्लासों के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार छात्रों को जनरल प्रमोशन देने से इनकार कर दिया है।