मध्य प्रदेश में एक साथ तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दो ट्रफ एक्टिव होने के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। भोपाल में शनिवार को धूल भरी आंधी चली, वहीं अन्य जिलों में बारिश और ओले गिरे। मौसम विभाग ने बताया कि यह स्थिति 7 मई तक बनी रह सकती है और इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार को भी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ लाइनों के कारण प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। अगले चार दिन तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, गर्मी का असर भी कम नहीं हुआ है। शनिवार को नरसिंहपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा रतलाम में 43.4, खरगोन में 42.6, शाजापुर में 42.4 और खंडवा में 42.1 डिग्री पारा रहा। भोपाल में तापमान 41.1, इंदौर में 40.8, उज्जैन में 41.4 और जबलपुर में 38.9 डिग्री रहा, जबकि पचमढ़ी 35 डिग्री के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में ओले और बारिश का दौर

4 से 7 मई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी और बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। भोपाल समेत कई शहरों में धूलभरी आंधी का भी असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने आम लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।