भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश शासन ने आठवीं तक की कक्षाओं को बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें प्रदेश के तमाम शासकीय व अनुदान प्राप्त आठवीं तक के समस्त विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश में 15 अप्रैल से 13 जून तक आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। इसके साथ ही शिक्षकों को 9 जून तक के लिए अवकाश दिया है। 

हालांकि शिक्षकों को सशर्त अवकाश दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में शिक्षकों से कहा है कि उन्हें इसी शर्त पर अवकाश दिया जाता है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के पूर्ण होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। और इसके साथ ही परीक्षाओं के दौरान पर्यवेक्षक तथा अन्य शासकीय ड्यूटी करने के लिए वे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।