गुना| जिले के राघौगढ़ के पास स्थित रामपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय शिवानी और उसके दो साल के बेटे शिवाय की फांसी के फंदे से लटकी हुई लाश मिली। शिवानी की शादी रामेश्वर लोधा से हुई थी, जो शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद शिवानी ने अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली।
रात करीब 10 बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने जब कमरे में देखा तो दोनों फंदे से झूल रहे थे। उनका दावा है कि शिवानी का शरीर हल्का गर्म था, इसलिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में MP के 21 मजदूरों की दर्दनाक मौत, शव लाने गुजरात गए मंत्री नागर चौहान
वहीं, शिवानी के पिता बुंदेल सिंह लोधा ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और उसका पति अक्सर मारपीट करता था। दो दिन पहले भी शिवानी ने पुलिस बुलाई थी, लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था। मंगलवार को भी उसने पिता से फोन पर अपनी पीड़ा साझा की थी, लेकिन जब उन्होंने वहां आने की बात कही तो उसने मना कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि शिवानी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष ने घटना के तुरंत बाद उन्हें सूचना नहीं दी और सीधे जिला अस्पताल लेकर चले गए। परिवार का कहना है कि यदि शिवानी ने खुद फांसी लगाई होती तो उसके गले पर निशान होते, लेकिन उसके सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं। इस मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर शुरू कर दी है और जल्द ही घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जाएगा।