ग्वालियर। सरकारी कार्यालयों में बिजली की बेहतर व्यवस्था की जाती है। जिससे कर्मचारी बिना रुकावट काम कर सके। हालांकि कई बार लंबे समय तक बिजली गुल रहती है जिससे कई कामों पर असर पड़ता है। ऑनलाइन से संबंधित काम अटक जाते हैं। दरअसल ग्वालियर कलेक्ट्रेट में चार दिन से बिजली गुल है। इसमें कई लोग मतदाता सूची में नाम जुड़ाने और सुधार कराने वाले शामिल है।

शहर में कलेक्ट्रेट अंधेरी की चपेट में दिख रहा है। वही 500 से ज्यादा कर्मचारी इस परिस्थिति में काम करने को मजबूर है। सबसे ज्यादा दिक्कत सी ब्लॉक में है। दरअसल इसी ब्लॉक में निर्वाचन और खाद्य विभाग का ऑफिस है। बताया गया कि दोनों ही ब्लॉक में मरम्मत न होने की वजह है केबल का न खरीदना। जिससे केबल नहीं खरीदा जा रहा। जो बड़ी समस्या बन रही है। 

यह भी पढ़ें: इन्दौर में 13 साल के बच्चे ने आत्महत्या की, ऑनलाइन गेम में हारा था 2800 रुपए

इस वजह से नाजिर ने भी इसी तरह की मदद करने से मना किया। वहीं दो दिन पहले ऐसी दिक्कत ट्रेजर में थीं। लेकिन उस वक्त उन्होंने अपने स्तर पर केवल खरीद लिया था। कलेक्ट्रेट में 26 जुलाई को ब्लास्ट हुआ था बताया जा रहा है कि अगर ऐसा ना होता तो 26हजार कर्मचारियों का वेतन रुक जाता। 29 जुलाई को यहां ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ था। जिस पंखे, फोटो कॉपी मशीन और कूलर भभक उठें।