मुरैना। मुरैना में बुधवार सुबह एक घर में तेज विस्फोट हुआ। जिससे घर ढह गया और मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में पति- पत्नी और एक बच्चा शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मुरैना के जीगनी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव वालों ने तेज धमाके की आवाज सुनी। देखते ही देखते पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। मलबे में मकान के अंदर मौजूद परिवार दब गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग मकान की तरफ दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया। जिसमें से तीन लोगों का शव निकला और तीन को लोगों की गंभीर चोटें आई थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घर के अंदर किस वजह से विस्फोट हुआ इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने कहना है कि विस्फोट गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ है। जबकि कुछ लोग पटाखों की वजह से विस्फोट की बात कर रहे हैं। माता बसैया थाने के प्रभारी महेश शर्मा ने बताया की पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट पटाखा बनाते समय हुआ या किसी और वजह से, यह तो जांच के बाद ही साफ होगा।