श्योपुर। मध्य प्रदेश में मंगलवार से भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन सहित विदिशा में तेज बारिश हो रही है। भोपाल की लाइफलाइन बड़ा तालाब का जलस्तर फूल कोटे पर पहुंच गया है। लगातार बारिश से नदी किनारे बसे कई मकान बिखर गए। श्योपुर में कई घंटों से जारी बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया। यहां अमल्दा गांव में चाचा-भतीजे के शव मिले।
घटना की सूचना पर देहात थाने की पुलिस फौरन गांव पहुंची। वहीं चाचा-भतीजे दोनों भीषण बहाव में डूब गए। मृतकों की पहचान राजू यादव (40), भतीजे शिवम (16) के रूप में हुई है। दरअसल, बुधवार को भारी बारिश के चलते दोनों खेत में पाइपलाइन को बचाने पहुंचे थे। लेकिन पार्वती नदी लबालब भरी थी जिसमें दोनों ही बह गए। स्थानीय ग्रामीणों ने चाचा भतीजे को शाम तक ढूंढा। अंत में दोनों के शव गुरुवार सुबह 6 बजे शव मिले।
यह भी पढ़ें: मुरैना में 17 वर्षीय छात्र का अपहरण, बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर भेजी हाथ-पैर बंधी फोटो, मांगी 30 लाख की फिरौती
एएसआई नित्येंद्र यादव ने बताया कि दोनों के शवों को खेत से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है। घटना में पुलिस ने परिजन को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस घटना से पूरे गांव में गमगीन माहौल छा गया है। गौरतलब है कि खेतों में अधिक जल-भराव के बीच भी कई किसान अपनी जान जोखिम में डाल उपकरणों को सुरक्षित लाने के लिए पहुंचते हैं।