नई दिल्ली। समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव के हैलिकॉप्टर को रोक लिया गया है। अखिलेश यादव को मुज़फ्फरनगर जाना था, लेकिन बिना कोई कारण बताये उनके हैलिकॉप्टर को दिल्ली में रोक लिया गया है। खुद सपा प्रमुख ने बीजेपी के ऊपर साज़िश रचने का आरोप लगाया है।  





अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके हैलिकॉप्टर को बिना कोई कारण बताये ही दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया है। और मुज़फ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा है कि बीजेपी के एक शीर्ष नेता थोड़ी ही देर पहले यहीं से उड़े हैं। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साज़िश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि हारती हुई बीजेपी की यह हताशा भरी साज़िश है।





वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है। समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा! हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं।



दरअसल अखिलेश यादव को आज दो प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। रालोद नेता जयंत चौधरी के साथ उनकी एक प्रेस वार्ता मुज़फ्फरनगर में थी जबकि एक अन्य मेरठ में थी। लेकिन मुज़फ्फरनगर रवानगी से पहले ही उन्हें रोक लिया गया।