जबलपुर। बीती देर रात जबलपुर में एक चलती कर में अचानक ही आग लग गई। घटना के बाद कार में सवार लोग बाहर निकले और कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, इस दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि मंडला निवासी राहुल राय अपने दोस्तों के साथ किसी काम से जबलपुर आए हुए थे। रविवार की रात को जब वह वापस मंडला जा रहे थे, इस दौरान कैंट क्षेत्र के पास अचानक ही उनकी कार में आग लग गई। अच्छी बात यह है कि इस समय रहते कार में सवार सभी लोग बाहर निकाला है जिसके चलते किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

ये मामला जबलपुर के कैंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवाजी मैदान से लगे गन चौक की है। जहां उस वक्त अफरा तफरी के हालात पैदा हो गए जब अचानक चलती हुई कार से आग की लपटें निकलने लगी। आसपास गुजरते लोगों ने कार चालक को स्विफ्ट कार के सामने वाले हिस्से में आग लगने की खबर दी। जिसके बाद कार चालक ने अपनी गाड़ी को किनारे पार्क किया और गाड़ी से उतर गया।

कार में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है। सदर के गन चौक के पास देखते ही देखते कार से आग की लंबी-लंबी लपटें निकलने लगी। बड़ी तादाद में लोग जलती हुई कार को देखने सड़क पर जमा हो गए. कार मलिक राहुल राय ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बैटरी में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद चिंगारियां निकलनी शुरू हुई और देखते ही देखते चिंगारियों ने लपटों का रूप ले लिया, जिसके चलते बीच सड़क पर कार काफी देर तक जलती रही।