दमोह। दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत किल्लाई नाका के समीप मटके बेचने वाले दंपती के साथ आज दोपहर कुछ लोगों ने कम रेट पर मटके न बेचने पर लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। वही उसके बाद वे भाग निकले। दोनों घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने भी जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। 

बताया जा रहा है कि किल्लाई नाका बैंक चौराहा के समीप जबलपुर नाका निवासी हरिशंकर पिता बाबूलाल चक्रवर्ती (37) अपनी पत्नी के साथ गर्मी के दिनों में मटके बेचने का काम करता है। घायल की पत्नी ने बताया, सोमवार दोपहर तीन से चार लोग मटके खरीदने आए तो उन्होंने मटके की कीमत बता दी। वे लोग कम रेट पर मटके देने के लिए कहने लगे, जिससे हम लोगों ने मना कर दिया तो वह लोग विवाद करने लगे और वहां से चले गए।

वही कुछ देर बाद वह डंडों के साथ पहुंचे और पति-पत्नी पर हमला कर भाग निकले। दोनों दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और उसके बाद घायलों के बयान दर्ज किए। पति को कमर और पसली में गंभीर चोट आने पर हालत गंभीर बताई गई है।