नई दिल्ली। देश के 12 राज्यों और UTs में हो रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम का देशभर में विरोध हो रहा है। इसी बीच तीन राज्यों से तीन BLOs के आत्महत्या की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक SIR के दबाव में आकर इन BLOs ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कांग्रेस ने इसे लेकर चुनाव आयोग को घेरा है।

कांग्रेस सोशल मीडिया विंग की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि SIR से ज़बरदस्त वोट चोरी की जा रही है। इसीलिए खूब दबाव बनाया जा रहा है। इसी भारी दबाव के चलते तीन BLOs ने आत्महत्या कर ली। राजस्थान में मुकेश जांगिड़, केरल में अनिश जॉर्ज और मध्य प्रदेश में उदयभान सिहारे ने आत्महत्या की। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से पूछा कि यह कैसी जानलेवा कार्यवाही है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक SIR को लेकर बीएलओ लगातार बढ़ते दबाव, अधिकारियों की कथित धमकियों और कार्यभार की अव्यवस्था के चलते मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। राजस्थान के जयपुर में मतदाता सूची के SIR प्रक्रिया के काम से परेशान होकर 45 वर्षीय मुकेश जांगिड़ ने आत्महत्या कर ली। वह सरकारी स्कूल में शिक्षक था और बीएलओ का काम देख रहा था। ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले शिक्षक के जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक शिक्षक का सुपरवाइजर उस पर लगातार SIR प्रक्रिया में BLO का काम करने का दबाव बना रहा था और सस्पेंड करने की धमकी दे रहा था।

इसी तरह मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सालोंन बी स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षक उदयभान सिहारे (50) ने आत्महत्या कर ली। वे विगत दिनों सुबह करीब 11 बजे स्कूल के वॉशरूम गए थे। वे काफी देर तक बाहर नहीं निकले। साथी शिक्षकों ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने गेट तोड़कर अंदर झांका। उदयभान रोशनदान से बंधी रस्सी के फंदे पर लटके थे। 

उदयभान के भाई धर्मेंद्र सिहारे ने बताया कि भाई उदयभान बीएलओ का काम मिलने के बाद से काफी तनाव में थे। उन्हें मोबाइल चलाना या बाइक चलाना नहीं आता था, फिर भी उन पर एसआईआर और सर्वे संबंधी कार्यों का अतिरिक्त दबाव डाला गया। BLO का काम शुरू होने के बाद वे अधिक परेशान रहने लगे थे। कई बार इससे छुटकारा पाने की बात भी कही थी।

उधर केरल के कन्नूर में एक सरकारी स्कूल में स्टाफ अनीश जॉर्ज (44) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चुनाव के लिए BLO थे। परिजन का आरोप है कि अनीश ने यह कदम SIR से जुड़ी काम की टेंशन के चलते उठाया।