जयपुर। राजस्थान में पिछले एक महीने से जारी राजनीतिक संकट अब लगभग खत्म हो गया है। 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ जयपुर लौट आए हैं। वहीं जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में ठहरे कांग्रेस विधायक भी बुधवार को जयपुर पहुंचे। 



सूर्यगढ़ होटल से जैसलमेर एयरपोर्ट के लिए बस से जाते वक्त कांग्रेस विधायकों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे गाना गाते दिख रहे हैं। कांग्रेस विधायक गया रहे हैं कि, 'दिल मेरा लेने की खातिर, मिन्नतें क्या क्या न कीं। कैसे नजरें फेर लीं, मतलब निकल जाने के बाद।'



न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने विधायकों के गाते हुए इस वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो के आने के बाद तरह-तरह के मतलब निकाले हैं। कहा जा रहा है कि सचिन पायलट की वापसी से गहलोत समर्थक विधायकों में नाराजगी है और इस गाने के माध्यम से वह अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। 





 



विधायकों ने इस गाने को गाया



ला पिला दे साकिया पैमाना पैमाने के बाद

होश की बातें करूंगा, होश में आने के बाद



दिल मेरा लेने की खातिर, मिन्नतें क्या क्या न कीं

कैसे नजरें फेर लीं, मतलब निकल जाने के बाद



वक्त सारी जिन्दगी में, दो ही गुजरे हैं कठिन

इक तेरे आने से पहले, इक तेरे जाने के बाद



सुर्ख रूह होता है इंसां, ठोकरें खाने के बाद

रंग लाती है हिना, पत्थर पे पिस जाने के बाद



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गहलोत समर्थक विधायक पार्टी आलाकमान के समझौते से नाराज थे और वे पायलट समेत अन्य 18 बागी विधायकों पर करवाई चाहते थे। हालांकि शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के बाद जब पायलट ने वापसी की तब गहलोत ने विधायकों को समझाते हुए कहा कि, 'सबको देश, प्रदेश और प्रजातंत्र के हित में भूलो और माफ करो के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा। 



जयपुर में भी होटल में रुकेंगे कांग्रेस विधायक 

कांग्रेस व उसके समर्थक विधायक बुधवार दोपहर जैसलमेर से जयपुर पहुंच गए। कांग्रेस व उसके समर्थक विधायक कई दिन से जैसलमेर के एक होटल में रुके हुए थे। वे एक उड़ान से बुधवार दोपहर यहां पहुंचे। फिलहाल वे यहां एक होटल में रुकेंगे। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया को बताया कि  विधायक उसी होटल में जा रहे हैं जहां वे पहले रुके थे। वहीं पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।