दरभंगा/उज्जैन। बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मुहर्रम का जुलूस सकतपुर पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत काकोरहा गांव से गुजर रहा था।
डीएम ने बताया कि जुलूस के दौरान दौरान ताजिया का एक हिस्सा हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया। उन्होंने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
इधर मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार रात निकले मोहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दरअसल, कुछ लोग घोड़ा लेकर बैरिकेड्स लगाकर प्रतिबंधित किए गए मार्ग की ओर जाने लगे थे। पुलिस के रोकने पर भी नहीं रूके। इस दौरान कुछ लोगों ने बैरिकेड्स गिरा दिए जिससे दो पुलिस कर्मियों को चोट आई है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जुलूस के लिए पिछले 10 दिन से आयोजकों के साथ कंट्रोल रूम और थाना स्तर पर बैठक की गई थी। सभी को निर्धारित रूट पर जाने के लिए पाबंद किया था। बैठक के मिनिट्स पर सभी ने हस्ताक्षर किए थे। बैरिकेड्स तोड़कर उन्होंंने अब्दालपुरा की ओर जाने का प्रयास किया। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को बैरिकेड्स गिरने से चोट भी लगी। वहां उपस्थित भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस हल्का बल का प्रयोग किया है।
पुलिस ने आयोजक इरफान खान के खिलाफ जीवाजीगंज थाने पर एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा। एसपी शर्मा ने कहा कि आयोजक के खिलाफ गलत दिशा में जाना, लोक सेवक के आदेश का पालन नहीं करने, लोक सेवक का काम रोकना सहित चार धाराएं 191,192, 132 और 128 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जब हल्का बल प्रयोग किया तो आयोजक वहां पर अपना घोड़ा ताजिया छोड़कर भाग गए।