नई दिल्‍ली।



आज लॉकडाउन से पहले शनिवार को ही देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका प्रभाव देखने को मिला. हमेशा व्यस्त रहने वाले दिल्ली के कनॉट प्लेस, सरोजनी नगर, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, कोलकाता का न्यू मार्केट एरिया सब शनिवार को खाली दिखे.



 





 



स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में चार लोगों की जान ले चुके इस वायरस को फैलने से रोकने का एक मात्र कारगर उपाय है कि सभी लोग एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाएं और सार्वजनिक जगहों पर जाना कम करें.



आज जनता कर्फ्यू का उचित पालन करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कर्फ्यू के दौरान सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक रेल सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं मॉल, सैलून, स्कूल, कॉलेज समेत तमाम जगहों पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि जो ट्रेंने निकल चुकी हैं, वो अपनी यात्रा पूरी करेंगी. इसके अलावा स्टेशन पहुंच रहे लोगों को वहीं पर ठहरने की सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश है. साथ ही आज दिल्ली और बेंगलुरू मेट्रो रेल सेवा भी रद्द रहेगी.



वहीं राजस्थान और पंजाब 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन करने वाले दो पहले राज्य बन गए हैं. राजस्थान में रविवार से 31 मार्च तक और पंजाब में 23 मार्च सोमवार से लेकर 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.



हालांकि, इस दौरान रोजमर्रा की जरूरत वाली सामानों जैसे सब्जी और दूध की दुकानों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.