तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं। कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित अन्य  मंत्री और अधिकारी भी सेल्फ क्वॉरन्टीन में जा रहे हैं। मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री स्वतंत्रता दिवस पर तिरुवनंतपुरम में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

केरल के कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार, मंत्री कदन्नापल्ली रामचंद्रन, परिवहन मंत्री एके ससीन्द्रन, स्थानीय प्रशासन मंत्री ए.सी. मोइदीन, उच्च शिक्षा मंत्री के.टी. जलील, आबकारी मंत्री टी.पी. रामकृष्णन, मुख्य सचिव विश्वास मेहता और राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा मुख्यमंत्री के साथ विमान हादसे का निरीक्षण करने घटना स्थल पर गए थे और स्थानीय लोगों और बचावकर्मियों के साथ बातचीत की थी। सभी मंत्री क्वारंटाइन हो गए हैं और अब घर से ही काम करेंगे। मुख्यमंत्री की जगह पर्यटन मंत्री कड़कम्पल्ली सुरेंद्रन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।