दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर हो गई है। यह हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है। कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह जा रही थी। टक्कर के कारण कंचनजंगा ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं। अब तक 7 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर है।

और पढ़ें: बीच राह ग़ायब हो गयी 13 टन प्याज़ से भरी ट्रक, जोधपुर से होशियारपुर के बीच हुआ कारनामा

बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। आशंका है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को अनदेखा किया, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा चढ़ गया। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए। 

इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट किया है। ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, 'दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हमने युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।' 

कंचनजंगा एक्सप्रेस डेली ट्रेन है। यह बंगाल को पूर्वोत्तर के शहरों सिलचर और अगरतला से जोड़ती है। यह मार्ग चिकन नेक कॉरिडोर में है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। कंचनजंगा एक्सप्रेस का इस्तेमाल अक्सर पर्यटक दार्जिलिंग की यात्रा के लिए करते हैं। एक्सीडेंट की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।