इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सबसे महत्वपूर्ण मार्ग एबी रोड (आगर-बांबे रोड) का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग कर दिया गया है। यह प्रस्ताव एमआईसी की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से पारित की गई। गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में हुई इस संक्षिप्त बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, एमआईसी सदस्य और अधिकारी मौजूद थे। निर्णय के बाद नगर निगम, मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार को आधिकारिक पत्र भेजकर पूरे मार्ग का नाम बदलने की अनुशंसा करेगा।
यह फैसला भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती और सुशासन दिवस के मौके पर लिया गया। महापौर ने बताया कि यह नामकरण वाजपेयी के चार दिशाओं को जोड़ने वाले सड़क विकास कार्यों, ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी और प्रशासनिक सुधारों के सम्मान के रूप में किया जा रहा है। शहर के भीतर राऊ से लेकर मांगलिया तक गुजरने वाला मार्ग जिसे बीआरटीएस कॉरिडोर नाम से भी जाना जाता है, अब आधिकारिक तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग कहलाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें:ओडिशा में 2 महिलाओं समेत 6 नक्सलियों का एनकाउंटर, एक करोड़ का इनामी गणेश भी ढेर
हालांकि, दस्तावेजों में एबी रोड अभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा रखता है और आगरा-मुंबई रोड के नाम से दर्ज है। लेकिन नगर निगम ने आग्रह किया है कि सरकारी स्तर पर इसे भी नए नाम से स्वीकृत किया जाए। बैठक में यह सुझाव भी दिया गया कि आगरा से मुंबई तक जुड़ने वाले पूरे मार्ग का नाम बदलने की सिफारिश सरकार को भेजी जाए। जयंती के अवसर पर अटल परिषद सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन, महापौर भार्गव सहित गणमान्य उपस्थित रहे। अटल जी के विचार, सुशासन और राजनीतिक संतत्व को याद किया गया।
यह भी पढ़ें:MP में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, ठेले पर बीमार पत्नी को ले जाने को मजबूर हुआ मजदूर