मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच शिवसेना के एक विधायक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। शिवसेना विधायक नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि देशमुख ने यह शिकायत दर्ज कराई है। प्रांजलि ने शिकायत में कहा है कि उनके पति और शिंदे के बीच नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद से ही नितिन गायब हैं और उनका फोन भी नहीं लग रहा। महाराष्ट्र की अकोला पुलिस ने इस मामले में शिंदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।

प्रांजलि ने शिकायत में कहा है कि, 'मेरे पति मंगलवार सुबह तक अकोला में अपने घर आने वाले थे। लेकिन सोमवार शाम से ही उनका फोन नहीं लग रहा है। हमने इसे लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य महादेव गवली से भी बात की, लेकिन उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है। मेरे पति की जान को खतरा है।'

यह भी पढ़ें: Maharashtra political crisis live updates: शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को पार्टी पदों से हटाया, कांग्रेस से कमलनाथ जाएंगे मुंबई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत के होटल में ठहरने के दौरान विधायक नितिन देशमुख को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने नितिन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। देशमुख अकोला से शिवसेना विधायक हैं।

इधर शिवसेना ने आरोप लगाया है कि पार्टी के विधायकों का अपहरण कर गुजरात ले गया है। शिवसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि, 'सूरत में महाराष्ट्र के नंबर प्लेट लगे गाड़ियों को जाने तक नहीं दिया जा रहा है। हमारे विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। महाराष्ट्र पुलिस गुमशुदगी मामले की जांच करना चाहती है, लेकिन गुजरात में पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है।