नई दिल्ली। मेडिकल में प्रवेश के लिए 13 सितंबर को आयोजित हुई नीट परीक्षा के परिणाम 16 अक्टूबर को जारी होंगे। नीट के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। कोरोना काल में देश भर के लगभग 3800 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी।





पहले नीट के परिणाम संभावित तौर पर सोमवार या मंगलवार तक जारी होने थे। लेकिन मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार दोपहर को जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर को परिणाम जारी किए जाएंगे।   



बता दें कि नीट की परीक्षा के लिए देश भर के करीब 15.97 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 90 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लिहाज़ा जिन छात्रों की परीक्षा कन्टेनमेंट ज़ोन में होने  के कारण छूट गई थी, उनके लिए 14 अक्टूबर को नीट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।