नई दिल्ली। देश की दो दिग्गज न्यूज एजेंसी ANI और PTI के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से शुरू होकर यह विवाद अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। ANI ने PTI पर कंटेंट चोरी के आरोप लगाए हैं। साथ ही 2 करोड़ रूपए हर्जाने का भी दावा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को एशियन न्यूज इंटरनेशनल यानि एएनआई द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन करने के मामले में दायर याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) को समन जारी किया। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 9 अगस्त तय की है। साथ ही इस तारीख तक पीटीआई को अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
ANI ने हाईकोर्ट में कहा है कि पीटीआई ने दिल्ली-दरभंगा स्पाइसजेट की यात्रा से संबंधित ख़बर की वीडियो कॉपी की है। इस यात्रा के दौरान विमान का एयर कंडीशनर न चलने के कारण यात्री परेशान दिख रहे थे। 19 जून, 2024 को जब देश भीषण गर्मी की लहर से जूझ रहा था, तब विमान के एसी ने रनवे पर ही काम करना बंद कर दिया था। ANI ने कहा है कि उनके रिपोर्टर द्वारा फ्लाइट के अंदर से वीडियोज़ हासिल किए गए थे, जिसे एएनआई के फीड पर दिखाया गया।
एएनआई ने याचिका में 2 करोड़ रुपये से अधिक के हर्जाने की मांग की है। वहीं, पीटीआई की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील राजशेखर राव ने कहा कि पीटीआई 24 घंटे में वीडियो को हटा लेगी।
बता दें कि इसी साल मार्च में ANI और PTI के रिपोर्टर्स आपस में भिड़ गए थे। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के उप-मुख्यमंत्री DK शिवकुमार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ANI एक पत्रकार ने PTI की महिला पत्रकार के साथ मारपीट की। PTI ने इसे घिनौना व्यवहार बताते हुए कहा कि उसकी युवा महिला रिपोर्टर को ANI के पत्रकार ने न सिर्फ पीटा, बल्कि सेक्सुअल टिप्पणियाँ भी की। PTI ने इस घटना की आलोचना करते हुए ANI की मालकिन स्मिता प्रकाश से पूछा था कि क्या वह कार्रवाई करेंगी?