इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली क्षेत्र स्थित उदय पैलेस होटल में बुधवार शाम मुंबई के एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। युवक की पहचान वैभव मूलचंदानी (30) पुत्र प्रदीप मूलचंदानी, निवासी मुंबई के रूप में हुई है। वह बीते 2 अक्टूबर से इसी होटल में ठहरा हुआ था।

पुलिस के अनुसार वैभव इंदौर नौकरी की तलाश में आया था। कुछ महीने पहले तक वह एक बीपीओ कंपनी में ट्रेनिंग का काम करता था। लेकिन मार्च में उसकी नौकरी चली गई थी। इसके बाद से वह डिप्रेशन में था। बताया गया है कि वैभव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता मुंबई में एक स्टोर में काम करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं।

यह भी पढ़ें:भोपाल AIIMS में खून के दलालों का पर्दाफाश, 1150 यूनिट प्लाज्मा महाराष्ट्र में बेचा

पुलिस ने बताया कि वैभव की एक महिला मित्र भी उसी बीपीओ में काम करती थी। कुछ समय पहले महिला मित्र की नौकरी गुजरात की एक कंपनी में लग गई थी, लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण वह इंदौर लौट आई। वैभव मार्च से बेरोजगार था इसलिए महिला मित्र के कहने पर वह भी इंदौर आया।

मंगलवार को वैभव ने अपनी महिला मित्र से फोन पर बातचीत में आर्थिक तंगी की बात कही थी। उसने बताया था कि उसके पास होटल का किराया चुकाने के भी पैसे नहीं बचे हैं और वह अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनना चाहता। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था।

इसके बाद महिला मित्र ने बार-बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वैभव से बात नहीं हो पाई। बार बार प्रयास करने के बावजूद बात नहीं हुई तो वह बुधवार शाम होटल पहुंची। उसने होटल स्टाफ को सारी बात बताई। होटल कर्मियों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो वैभव का शव फंदे पर लटका मिला।

यह भी पढ़ें:मंदसौर में ABVP नेताओं की शर्मनाक करतूत, कॉलेज छात्राओं का कपड़े बदलते वीडियो बनाया, तीन गिरफ्तार

मौके से वैभव का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि फोन से कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि वैभव लंबे समय से मानसिक दबाव में था और नौकरी न मिलने की वजह से आर्थिक संकट झेल रहा था।